हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने इंग्लैंड की लीग में शतक जड़कर पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है एबॉट ने अपना शतक केवल 34 गेंदों में ही पूरा कर लिया। एवर्ट ने इस पारी में मात्र 41 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके में 11 छक्के जड़ दिए इंग्लैंड में T20 क्रिकेट में यह शतक किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था। एबॉट ने ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड एंड्रयू सायमंड्स की 19 साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 2004 में T20 में एंड्रयू सायमंड्स ने भी 34 गेंदों पर ही अपना शतक जड़ा था।
Sports News: सीन एबॉट ने जड़ा T20 का चौथा सबसे तेज शतक
Sports News: T20 में एबॉट ने चौथा सबसे तेज शतक जड़ दिया है। इससे पहले यह कारनामा तीन बल्लेबाज कर चुके हैं जिसमें ऋषभ पंत 32 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं दूसरा शतक विहान लबे लगा चुके हैं जिन्होंने यह कारनामा मात्र 33 गेंदों पर किया था और पूरे क्रिकेट जगत में सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने मात्र 30 गेंदों पर सबसे तेज शतक जड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।