हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: हाल ही में भारत बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच में T20 सीरीज ओडीआई सीरीज खेली गई थी। जिसमें ओडीआई सीरीज विवादों से भरी हुई थी। तीसरा ओडीआई मुकाबला जो टाई हो गया था। यह मुकाबला काफी विवाद से भरपूर था। तीसरे ओडीआई मुकाबले में अंपायर ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। जिसके बाद गुस्से में हरमनप्रीत कौर ने गुस्से से स्टांप पर बैठ मार दिया व फील्ड पर मौजूद अंपायर से भी बहस बाजी भी की। मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर की आलोचना भी खूब जमकर की।
Sports News: हरमनप्रीत को मिलेंगे 4 डेमरिट अंक और 2 मैचों का लग सकता हैं बैन
Sports News: हरमनप्रीत को आचार संहिता के लेवल-2 कर उल्लंघन के तहत 4 डेमरिट अंक मिल सकते हैं। 1 डेमरिट अंक अधिकारियों की आलोचना करने के लिए व एक डेमरिट अंक स्टंप पर बल्ला मारने के लिए मिल सकते हैं। वह हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Sports News: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट मैच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।