हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत होने जा रहा है। इस बार के वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। यह वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉर्मेट से खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होने जा रहा है। शुरू होने से पहले इंग्लैंड के लिए एक अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ समय से कोहनी की चोट के कारण क्रिकेट टीम से बाहर हैं।
Sports News: 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत में जोफ्रा ने निभाई थी अहम भूमिका
Sports News: पिछला ओडीआई वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम ने जीता था।जिसमें जोफ्रा आर्चर ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। पिछले वर्ल्ड कप में जोफ्रा आर्चर ने 20 विकेट हासिल किए थे। आर्चर 150 किलोमीटर की गति से भी गेंदबाजी कर सकते हैं। आर्चर की गति ही उनको एक खास गेंदबाज बनाती है। तेज गति वाली पिचों पर आर्चर बेहद खतरनाक हों जाते है।भारत का सामना इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें: Sports News: भारत व वेस्टइंडीज के बीच आज से होगी ओडीआई सीरीज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।