युविका गर्ग, संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: तेलंगाना की 26 वर्षीय निखत जरीन ने एक बार फिर अपने मुक्के बरसाए। अपनी दमदार मुक्केबाजी से फाइनल में वियतनाम की खिलाड़ी को ढेर किया और गोल्ड हासिल किया। पिछले साल जरीन 50 किलोग्राम भार वर्ग में चैम्पियन रही थी। निखत ने पिछले राष्ट्रियमंडल खेल में अपना वर्ग बदल दिया था।
लोगो ने कहा यह तो मर्दों का खेल है – निखत जरीन
Sports News: लोगो ने कहा यह तो मर्दों का खेल है। बेशक निखत ने कामयाबी हासिल करली है परंतु यहां तक पहुंचने का सफर आसान नही था। उन्होंने लोगों के तानों को पार करके यह मुकाम हासिल किया है। उनके माता पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे। हालाकि लोगो ने यह भी कहा की बेटी को बॉक्सिंग में क्यों डाला यह तो मर्दों का खेल है। अगर चोट लग गई तो इससे कोन करेगा शादी।
निखत ने हाल फिलहाल में कहा “मैं एक रूढ़िवादी समाज से तालुक रखती हूं जहां औरतें सिर्फ घर में रहती है और घर का काम करती है। मेरे पिता जी भी एक एथलीट है और उन्होंने मेरे हर कदम पर साथ दिया।
यह भी पढ़ें : UP News: आखिर कैसे हुई थी, उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।