हार्दिक शर्मा, संवाददाता,नमस्कार भारत
Sports News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। इस ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया विश्वकप की तैयारियों के लिए भी उतरेगी। वनडे में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर शानदार दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज ने भारत से अपनी आखिरी वनडे सीरीज 17 साल पहले यानी 2006 में जीती थी। 2006 से अब तक वेस्टइंडीज भारत से 12 वनडे सीरीज हार चुकी है। इन मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा ओडीआई सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के साथ भारतीय टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेलनी है।
Sports News: वर्ल्ड कप से पहले 3 ओडीआई सीरीज व एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम
Sports News: आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज को मिलाकर वर्ल्ड कप से पहले तीन ओडीआई सीरीज खेलेगी भारत की टीम। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबले भी खेलेगी। जिसके बाद भारतीय टीम सितंबर में एशिया कप भी खेलेगी। एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जोकि भारत में ही होगी। 2023 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपनी अंतिम ओडीआई सीरीज अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलेगी। जिसका आयोजन भारत देश में ही होगा। इस सीरीज के बाद क्रिकेट का महाकुंभ (वर्ल्ड कप) होगा ।जिसका आयोजन भारत में होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Sports News: आईसीसी लगा सकता है हरमनप्रीत कौर पर बैन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।