हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए की टीम ने पाकिस्तान एक ही टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से राज हंगरगेकर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
Sports News: साईं सुदर्शन और निकिन जोश ने की शानदार साझेदारी
Sports News: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा व साई सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। भारतीय टीम को पहला झटका 58 रनों पर अभिषेक शर्मा के रूप में मिला जोकि मुबाशिर खान के शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नितिन जोश के साथ मिलकर साईं सुदर्शन ने 99 रनों की साझेदारी की। साईं सुदर्शन ने 110 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साईं सुदर्शन का बखूबी साथ नीकिन जोश ने निभाया। जिन्होंने 53 रनों की पारी खेली। साईं सुदर्शन के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया व सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Sports News: 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हुई ज़िम्बाब्वे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।