Sports News

हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत

Sports News: हाल ही में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के विरुद्ध ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही वही श्रीलंका को पहला झटका 5 रनों पर ही कुशल परेरा के रूप में लग गया, कुशल परेरा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका की टीम को पथुन निसंका व कुशल मेंडिस ने संभाला व दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस व सदीरा समरविक्रमा दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे। टीम की तरफ से कुशल मेंडिस ने 77 गेंदों पर तेज तर्रार पारी खेलते हुए 122 बनाए। वही सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंद पर 108 रन बनाए। धोने बल्लेबाजों की धुआंधार पारी के चलते श्रीलंका ने अपने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। पाकिस्तान टीम की ओर से हसन अली ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।

अब्दुल्ला शफीक व रिजवान के सामने पस्त हुई श्रीलंका की गेंदबाजी

Sports News: विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भले ही खास ना रही हो क्युकी पाकिस्तान ने अपने दो विकेट जल्द ही गवा दिए थे। जिसमें एक विकेट वनडे रैंकिंग पर नंबर एक पर स्थित व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी था। लड़खड़ाती पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद रिजवान व अब्दुल्ला शफीक ने संभाला व दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए। सफीक ने 113 रनों की परी तो वही रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के शतक के चलते पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे बड़े रनों का लक्ष्य चेज किया।

यह भी पढ़ें:Sports News: वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों वॉर्म अप मैच हारी पाकिस्तान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *