हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन्नी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली के 76वे शतक के चलते 438 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में मात्र 255 रनों पर ही सिमट गई। भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा व ईशान किशन के शानदार अर्धशतक शतक से 181 रन बनाए व अपनी पारी को डिक्लेअर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 76 रनों पर 2 विकेट गवाकर खेल रही थी। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश बंद नहीं हुई और दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराना पड़ा।
Sports News: टीम इंडिया ने गवाया अपना नंबर 1 का ताज
Sports News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की शुरुआत भारतीय टीम ने बहुत शानदार तरीके वह जीत के साथ की थी। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर थी। लेकिन दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को मात्र 4 अंक ही मिल पाए जिसके कारण वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड है।
यह भी पढ़ें: Sports News: श्रीलंका के थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।