हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार मंगलवार की रात एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। उनकी कार को एक तेज कैंटर ने टक्कर मार दी। उस समय गाड़ी में प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी मौजूद था। मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ मेरठ में स्थित पांडव नगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो उसी समय एक तेज रफ्तार कैंटर प्रवीण कुमार की गाड़ी को टक्कर मार गया। इस दुर्घटना में प्रवीण कुमार व उनके बेटे को किसी भी प्रकार की कोई भी चोट नहीं आई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Sports News: 2007 मैं भारत के लिए किया था डेब्यू
Sports News: प्रवीण कुमार भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रह चुके हैं।उन्होंने भारत के लिए 2007 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 10 T20 68 वनडे मैच 16 टेस्ट मैच खेले हैं। प्रवीण कुमार ने अपना आखिरी मुकाबला 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 119 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 90 विकेट हासिल की है।
यह भी पढ़ें:Sports News: भारतीय फुटबॉल टीम ने 9वीं बार जीता सैफ चैंपियनशिप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।