SRGC

SRGC: श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज की इकाई श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विशय था ‘‘भारत में किशोर न्याय एवं बाल कानून‘‘ इस सेमिनार की अध्यक्षता सुरेन्द्र मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता, महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसी अन्सारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, अध्यक्ष जिला बार संघ मुजफ्फरनगर रहे। इस अवसर पर पंकज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य आई एम एस आफ लाॅ, नोएडा रहे।

सर्वप्रथम महाविद्यालय की परम्परानुसार कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद फलोें का गुलदस्ता भेंट कर गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्राचार्या डाॅ पूनम शर्मा ने कार्यक्रम के उददेष्य को बताया और अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डाॅ. रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य आई एम एस आॅफ लाॅ, नोएडा ने सेमिनार के विष्य के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि समाज में ऐसा सुधार किया जाये, हम सभी को अपने व्यवहार में आचार में सुधार करना होगा, जिससे समाज में संदेश जाये। जिससे बालको को अपराध करने से विरत किया जा सके। और सुधार के लिए किसी कानून की आवष्यकता ना पड़े।

SRGC: विद्यार्थियों ने विचार किये प्रकट

इसके उपरान्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पी.पी.टी के माध्यम से अपने विचारों को प्रकट किया। मुख्य अतिथि वसी अन्सारी अध्यक्ष जिला बार संघ ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने दायित्वों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सभी को विधि के दायरे में रहकर काम करना चाहिए और अपने समाज, परिवार, सहपाठियों व देश के लिए सोचना चाहिए। इन सब से ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक, महासचिव जिला बार संघ ने सभी विद्यार्थियों को आर्शिवचन कहे और विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किशोर न्याय के दो पहलू है- पहला .. पारिवारिक और दूसरा … सामाजिक और उन्होने कहा कि हमें किशोर न्याय के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना चाहिएं।

डाॅ प्रेरणा मित्तल ने रखे अपने विचार

इसके उपरान्त श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ पे्ररणा मित्तल ने कहा कि हमें अपने परिवार में बच्चों को उचित स्थान देना चाहिए तथा बच्चों केा अपने माता पिता अपनी प्रत्येक समस्याओं से अवगत कराना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राम मनु प्रताप सिंह ने किया।
श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्राचार्या डाॅ पूनम शर्मा ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्ताओं संजीव तोमर, सोनिया गौड,, कु0 सबिया खान, कु0 राखी, कु0 रेखा, कु0 अनु चैधरी एवं विनय तिवारी व त्रिलोक चन्द का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *