सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वीडियो एडिटिंग और प्रिंट डिजाइन कार्यशाला के आज अंतिम दिन के पहले सत्र में फैजल खान ने विद्यार्थियों को कुवार्क एक्सप्रेस, पेजमेकर और कोरल ड्रॉ के माध्यम से प्रिंट डिजाइनिंग के गुर सिखाए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को मैगज़ीन, पोस्टर, पम्प्फेल्ट्स, ब्रोशर्स डिजाइनिंग से सम्बंधित तमाम बिन्दुओ की जानकारी विस्तार एवं व्यवहारिक रूप से विद्यार्थियों के साथ साझा की और साथ ही प्रिंट मीडिया डिजाइनिंग में विभिन्न सॉफ्टवेयर के प्रयोग और महत्व को भी विस्तार से समझाया।
SRGC: विडियो एडिटिंग के सिद्धांतो के बारे में जानकारी दी गयी
SRGC: कार्यशाला का दूसरा सत्र विडियो एडिटिंग का रहा जिसमे नीरज कुमार राम ने दस दिन की कार्यशाला के दौरान सिखाये गए तमाम विडियो एडिटिंग की तकनीको के बारे में विस्तार से चर्चा की उसके महत्व एवं एडिटिंग शोर्ट-की के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने एडिटिंग में कलर कॉम्बिनेशन आदि पर चर्चा की। इसी सत्र में मोहम्मद दानिश ने विद्यार्थियों को साउंड एडिटिंग, क्रोमा, एनीमेशन, कीफ्रेम, और रोलिंग क्रेडिट्स के साथ-साथ विडियो एडिटिंग के सिद्धांतो के बारे में जानकारी दी।
SRGC: मीडिया एवं सूचना प्रसारण के क्षेत्र में नित नयी तकनीकें विकसित हो रही हैं: रवि गौतम
SRGC: इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कार्यशाला के विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों का स्किल डेवलपमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं सूचना प्रसारण के क्षेत्र में नित नयी तकनीकें विकसित हो रही हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को समय-समय पर आधुनिक तकनीको से अवगत करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा के क्षेत्र में श्रीराम कॉलेज विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर व्यावहारिक एवं आधुनिक रूप से मीडिया के क्षेत्र में सशक्त बनाने का निरन्तर प्रयास कर रहा है। जिसके लिए हम NAAC द्वारा A++ सर्टिफिकेट से प्रमाणित हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करते हुए जल्द ही ‘वेब कंटेंट राइटिंग’ विषय पर एक और निःशुल्क कार्यशाला तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 22 जून से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ-साथ 12जी एवं ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए ओपन है। इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा तथा कहकशा मिर्जा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।