SRGC: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के परिसर मे एमबीए और बीबीए पाठयक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमे शिक्षा, प्रशिक्षण व परामर्श क्षेत्र मे कार्य कर रही सुप्रसिद्ध कम्पनी एडयूक्यू द्वारा कैम्पस रिक्रूटमेंट किया गया। कम्पनी ने विभिन्न पदो के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया, जिसमे मुख्यतः मैनेजर कैरियर डवलपमेंट तथा बिजनेस डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पदो पर विद्यार्थियों का चयन हुआ।
प्रथम चरण में आयोजित हुआ व्याख्यान
चयन प्रक्रिया को कम्पनी की मानव संसाधन प्रबंधन श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा तीन चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण मे एच.आर. मैनेजर श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा श्रीराम कॉलेज के सभागार में एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें उन्होने विद्यार्थियों को कम्पनी से सम्बंधित कार्य क्षेत्र तथा कम्पनी के प्रारम्भ से लेकर इस ऊँचाई तक पहुचने की सम्पूर्ण यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की। उन्होनें कम्पनी के कार्य क्षेत्र से सम्बन्धित भ्रान्तियों का भी वही पर निराकरण किया तथा उपलब्ध कैरियर के अवसरों, उपब्धियों तथा विकास के सम्पूर्ण विषय पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न आमंत्रित किये तथा प्रश्नकाल मे सभी प्रश्नों का संतुष्टि प्रद उत्तर प्रदान किया।
द्वितीय चरण में हुई समुह चर्चा
द्वितीय चरण समुह चर्चा का रहा। जिसमें 87 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, द्वितीय चरण के उपरांत 44 विद्यार्थियों को तृतीय चरण के लिए चयनित किया गया। अन्तिम चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा, जिसमे अंत मे बीबीए से 9 व एमबीए से 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसप्रकार से कुल 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
इसअवसर पर श्रीराम ग्रुपऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य मे उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेगें।
उन्होंने कहा कि एमबीए और बीबीए संकाय रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नईतकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार उद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये है। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता व श्रीरामकॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने बुकें देकर अतिथियों का सम्मान किया तथा चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है, जहां विद्यार्थियों को अपना मनोबल बढ़ाने और पूरे आत्मविश्वास के साथ निरन्तर आगे बढ़ते हुए एक मजबूत व्यक्तित्व निर्माण की आवश्यकता है।
प्रबंधन खंड के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने चयन होने मे असफल रहंे विद्यार्थियों को मनोबल ऊँचा रखने की सलाह दी, उन्होनें कहा कि विद्यार्थी निराश ने होते हुए अधिक परिश्रम की ओर अग्रसर हो।
डा0 अशफाक अली ने की उज्जवल भविष्य की कामना
प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली तथा व्यापार प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी दोनो ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज मे विद्यार्थियों कोरोजगार के और ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज मे और कम्पनियों को भी समय समय पर बुलाया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार के असीम अवसर प्रदान हो सके।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर डा0 पवनकुमार गोयल ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमबीए और बीबीए के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न है तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेगें।
कार्यक्रम के समन्वयक राजीवरावल रहे, जिन्होने मुख्य प्लेसमेन्ट अधिकारी डा0 पवन गोयल के कुशल निर्देशन मे कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन वेनीभारद्वाज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रबंधन विभाग व व्यापार प्रशासन विभाग दोनो ही विभागों के सभी प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’