shri ram college

संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

SRGC: बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में एडमिशन की प्रक्रिया जोरो पर है। विद्यार्थियों को उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर में समय-समय पर “लक्की ड्रॉ“-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा महाविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

               आज हुये लक्की ड्रॅा-2024 में 25 भाग्यशाली विद्यार्थियों को डीन प्रबंधक डा0 सौरभ मित्तल द्वारा आकर्षक ईनाम वितरित किये गये। जिसमें आर्यन शिवम त्यागी, अजीम, खुशी पुंडीर, शेखर सैनी, हर्ष सैनी, अनस राणा, अफान, अभिराज, आकाश कुमार, हिमांशु, पवित्र, दीपक कुमार, नैनसी पाल, मौ0 अफजल, आन्या गोयल तथा असलम, खुशी सैनी, वंशिका, परवेज, हर्ष तेज तथा नदीम, मौ0 शाकीब तथा सना को आकर्षक ईनाम वितरित किये गये। 

               इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि 10 वी और 12वीं कक्षाओं का परिणाम घोषित हो चुका हैं। अतः विद्यार्थियों को उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिये श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज हर वर्ष लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित कराता है। इसी कडी में लक्की ड्रा- 2024 के आज हुये पहले कार्यक्रम में 25 भाग्यशाली विद्यार्थियों ने लक्की ड्रा के माध्यम से आकर्षक ईनाम प्राप्त किये। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक वर्ष लक्की ड्रा के माध्यम से श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में एडमिशन लेने वाले नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार भेंट किए जाते हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि लक्की ड्रॉ हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सप्ताह में एडमिशन लेने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

               इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0एसएन चौहान, डीन प्रबन्धक विभाग डा0 सौरभ मित्तल एवं एडमिशन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।


और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें:https://namaskarbhaarat.com/srgc-students-of-commerce-department-did-educational-tour/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *