SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: श्रीराम कॉलेज़ के ‘वार्षिक खेलकूद-2023’ के अन्तर्गत आज एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही वालीबाल के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया जो बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बीपीएड ने बायोसाइंस को हराकर वालीबॉल पुरूष वर्ग-2023 का खिताब अपने नाम किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद मुजफ्फरनगर के अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एन.बी. सिंह एवं गेस्ट आफ हानर्स के रूप में हाई रैंक बिजनेस स्कूल, नोएडा की निदेशक, डा0 प्रगति सक्सेना रहे।

विभिन्न खेलों मे छात्र छात्राओं ने लिया भाग

SRGC: आज से शुरू हुई एथलेटिक्स मीट-2023 में पुरूष और महिला वर्ग में 100 मी0, 200 मी0 400 मी0, 800मी, 1500मी0, 3000 मी0, की दौड़ के साथ-साथ शॉटपुट तथा डिस्कस, लम्बी कूद व रीले रेस आदि के मुकाबले खेले गए। आज 800 मी0 महिला वर्ग की दौड़ का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की आशु को तथा 800 मी0 पुरूष वर्ग की दौड का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन को मिला। वहीं 100 मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में सबको छकाते हुये पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के मौ0 राकिब ने प्राप्त किया तथा 100 मी0 महिला वर्ग की दौड मे शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3000 मी0 महिला वर्ग की दौड़ में शारीरिक शिक्षा विभाग की ज्योति पाल सबसे आगे रही। वहीं 3000 मी0 पुरूष वर्ग की दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शॉटपुट (गोला फेंक) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के राशिद चौधरी तथा महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की निधि ने पहला स्थान प्राप्त किया। 

दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

SRGC: कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एन.बी. सिंह, गेस्ट आफ हानर्स के रूप में हाई रैंक बिजनेस स्कूल की निदेशक, डा0 प्रगति सक्सेना, श्रीराम ग्रुप आफ कालिज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज ऑॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा एथेलेटिक्स मीट-2023 के आरम्भ होने की विधिवत् घोषणा की गई। सर्वप्रथम श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के हर विभाग के विद्यार्थियो द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया गया। इसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने जहॉं एक ओर विभिन्न संस्कृतियों को अपने नृत्य के माध्यम से दर्शाया वहीं योग शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज योगासनों का प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों की प्रशंसा लूटी।

यह भी पढ़ें : SRGC: श्री राम कॉलेज मे ‘‘वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023’’ का हुआ शुभारम्भ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *