सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। आज बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। तृतीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में ईकरा प्रवीन ने 81.67, प्रियांषु कंषल ने 81.17 और काजल सैनी व शशांक शुक्ला दोनो ने 80.33 प्रतिषत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अलकिया नााज ने 79.50 प्रतिशित व रिया अग्रवाल ने 79.17 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षकों व अभिभावकों को दिया सफलता का श्रेय
SRGC: मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
SRGC: कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है। वही विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज हमारे महाविद्यालय की जिले में उत्कृष्ट पहचान बन गयी है, जो बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।
SRGC: छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक के साथ संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निशांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, अंकुर रोहेला, संजयकान्त, रिषु जैन, हिमांशु होरा, विश्वास कुमार, राहुल गौतम, अनुपमा मिश्रा, निधि, सिद्धांत गर्ग, नवनीत चौहान, अजय कुमार, हंस कुमार एवं मनोज पुण्डीर, दिनेश यादव आदि ने सभी को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘OMG 2’ का न्यू सॉन्ग ‘हर हर महादेव’ रिलीज हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।