सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने देवास (मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में खेली गई 16 वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में 130 किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि 16 वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता दिनांक 01 से 04 जून 2023 को देवास(मध्यप्रदेश) में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम भोपाल स्क्वायर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्ग में पूरे देश से लगभग 800 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया था। विश्वदीप कौशिक ने 130 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पद अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
SRGC के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने दी बधाई
SRGC: राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विश्वदीप कौशिक को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विश्वदीप कौशिक के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता भी अपनी शिक्षण के अलावा अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है। विश्वदीप कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ को दिया।
SRGC: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑॅफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने विश्वदीप कौशिक की विजय पर उन्हें शुभकामनाये दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष, विवेक कुमार तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कंुमार, प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, प्रशान्त कुमार, तरूण कुमार आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Crime News: भीड़ ने एंबुलेंस में लगाई आग, 3 की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।