सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज में चल रहे ‘वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता-2023’ का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के 68 ऐसे खिलाडियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ऑल इंडिया तथा नार्थ जान स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
आज खेला गया क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
SRGC: श्रीराम कॉलेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे ‘वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023’ के अंतिम दिन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और विधि विभाग की टीमो के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विधि विभाग की टीम 6 विकेट के नुकासान पर 15 ओवरों में केवल 135 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 65 रनो से जीतकर वार्षिक खेलकूद-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बल्लेबाज कपिल चौहान को “मैन ऑफ दी मैच“ तथा हर्ष पंवार को “मैन ऑफ दी सीरिज़“ घोषित किया गया। मोहित शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज व अथर राणा को बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार दिया गया।
इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
खेल स्पर्धा में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
SRGC: बेस्ट एथिलीट 2023 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों राकिब और विपिन कुमार को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिाप के खिताब पर शारीरिक शिाक्षा विभाग की छात्रा दीपा ने कब्जा किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता 2023 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान एमबीए वही पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की टीमों ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वॉलीबाल खिलाड़ी के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग के तन्मय राठी ने कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब प्रबंध विभाग की आरती के नाम रहा। खो-खो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा को दिया गया। वंही ओवर ऑल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब प्रबन्धन विभाग के प्रवक्ता राजीव रावल को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर बेसिक साइंस के आशीष तिवारी रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब पलक को दिया गया।
SRGC के चेयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

SRGC: इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिज के चेयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़ खेलो में हमेशा ही विद्यार्थियों को बडा मंच प्रदान करता रहा है। उन्होंने कहा है कि हर वर्ष संस्थान के खेल प्रांगण में होने वाले वार्षिक खेल सप्ताह के माध्यम से SRGC श्रीराम कॉलेज की खेल प्रतिभाएं निखर कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रही है। उन्होंन कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाडियो ने मॉं शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के अंतरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 पदक जीतकर यूनिवर्सिटी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की अंतरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं मे 03 पदक प्राप्त किये। उन्होेंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन को अनुशासित कर नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आयोजन मंडल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई दी।
SRGC: श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि पूरे वर्ष में यह एक सप्ताह महाविद्यालय में खेल सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की खेल प्रतिभाए इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है।
अंत में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डॉ0 अश्वनी, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान,, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डॉ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, विश्वदीप कौशिक तरूण आदि का विशेष योगदान रहा।