सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में बहुराष्ट्रीय कम्पनी एच0सी0एल0 टैक्नोलाॅजीज प्रा0 लि0 ने श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के इंजीनियरिंग की सभी शाखाओ एवं कम्प्यूटर एप्लीेकेशन के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।
कम्पनी के वाइस प्रेजीडेंट श्री अमित तिवारी, कु0 ललिता सिंह, सीनियर एच0आर0, एच0सी0एल0 टैक्नोलाॅजीज प्रा0 लि0 का संस्थान के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, श्री आषीष चैहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संस्थान में स्वागत किया।
कंपनी पहली बार मंडल में छात्रों के चयन हेतू श्री राम कॉलेज में आईं
SRGC: इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि कु0 ललिता सिंह, सीनियर एच0आर0 ने पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियो को कम्पनी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी मुख्यतः आर्टिफीषियल इंटेलीजेंस, साॅफ्टवेअर टैक्नोलाॅजीज के क्षेत्र में कार्य करती है। यह कम्पनी आर्टिफीषियल इंटेलीजेंस से सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है तथा उक्त के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करती है। कम्पनी के वाइस प्रेजीडेंट श्री अमित तिवारी ने बताया कि यह कम्पनी सहारनपुर मण्डल में पहली बार विद्यार्थियों के चयन हेतु श्री राम ग्रूप ऑफ काॅलेज, मुजफ्फरनगर में आई है तथा भविष्य में भी संस्थान के साथ जुड़कर इस क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में ग्रुप डिस्कषन एवम् द्वितीय चरण में टैक्निकल एवं एच0आर0 साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप आफ काॅलेजेज के 75 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमे से 46 छात्र/छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये। चयनित हुये छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। साक्षात्कार के उपरांत 14 विद्यार्थी अंतिम रूप से चयनित हुए। चयनित हुये छात्रों को कम्पनी द्वारा आॅफर लैटर दिया गया। चयनित हुए छात्रों में बी0टेक0 से अंकित बधानी, रितिक, साहिल शर्मा एवं कम्प्यूटर एप्लीकेषन से कु0 अनु आदि रहे।
आर्टिफीषियल इंटेलीजेंस का क्षेत्र बहुत ही विशाल है इस क्षेत्र में रोजगार की बहुत अधिक सम्भावनाएं : डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ
SRGC: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की सभी शाखाएं एवं कम्प्यूटर एप्लीकेषन पाठ्यक्रम रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियो को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय एवं समाज में हो रही समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीकों से परिचित रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि आर्टिफीषियल इंटेलीजेंस का क्षेत्र बहुत ही विशाल है तथा इस क्षेत्र में रोजगार की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
SRGC: संस्था के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों की शुभकामानाएं दीं।
कार्यक्रम का कुषल संचालन कु0 वेणी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आषीष चैहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं0 व्योम शर्मा, मौ0 यूसुफ एवं बी0टेक की सभी शाखाओं व कम्प्यूटर एप्लीकेशन के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।