SRGC

सचिन शर्मा ,संवाददाता , नमस्कार भारत

SRGC: श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय में सावन माह तथा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत थाल सज्जा प्रतियोगिता का संचालन किया गया जिसमें शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक थाल निर्मित किए गए जिसमें निर्णायक दल को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन करने में काफी विचार -विमर्श करना पड़ा अंततः बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा ईवा तोमर को प्रथम स्थान, खुशी और सैयदा को द्वितीय स्थान और अवनी मलिक व काजल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। कुमारी फरहा ईशा उपाध्याय, नगमा, रुकैया, रैना साक्षी और प्रियंका को उनके सराहनीय कार्य हेतु सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

SRGC: शिक्षको ने की छात्रों के कार्य की प्रसंशा

SRGC: इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल द्वारा छात्रों के कार्य की प्रशंसा की गई और तथा शिवरात्री के महत्व को बताया। साथ ही साथ भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने व आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी टॉपर्स में अपना नाम अंकित कराने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। निर्णायक मंडल में भानू प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी रहे।
इस अवसर पर टीना अग्रवाल, डोली देवी व रीतु र्ग ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में मुख्य भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विभाग के अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे और सभी ने छात्रों को निरंतर इसी प्रकार अद्वितीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें :Muzaffarnagar News: खून से लथपथ भाई को नहीं पहचान पाया भाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *