सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डी0 फार्मा प्रथम वर्ष का परीक्षाफल प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन) के द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिसमें डी फार्मा प्रथम वर्ष के मोहम्मद शान ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा मोहिनी कश्यप ने 77.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान वही मोहम्मद दानिश ने 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर परीक्षा परिणामों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों, महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें, शैक्षिक वातावरण व अपने परिजनों को दिया।
डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
SRGC: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अध्यापकों को उनके मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी विद्यार्थियों उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमें अपने अध्यापको एवं छात्रों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी छात्र ऐसे ही सफलताये प्राप्त करते हुए अपने कॉलेज तथा माता-पिता का नाम रोशन करे । साथ ही साथ बताया कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उनका उज्जवल भविष्य अध्यापको और उनके परिश्रम पर निर्भर करता है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल छाया हुआ है तथा सभी छात्र-छात्राएं अपने सभी शिक्षकों का धन्यवाद कर रहे हैं जिनकी कड़ी मेहनत से यह परिणाम हासिल हुआ है। इस अवसर पर विभाग के सभी प्रवक्तागण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Gadar 3: सनी देओल ने किया ‘ग़दर 3’ का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।Edit