सचिन शर्मा ,संवाददाता ,नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने समाज में नशीले पदार्थों को लेकर अपने विचार प्रकट किये तथा लोगों को नशे से होने वाली हॉंनिया से अवगत कराने के साथ- साथ इसी विषय पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन भी किया। इस संगोष्ठी में छात्रों ने नशीले पदार्थ के सेवन से शरीर को होने वाले नुकसान के साथ-साथ समाज में इसके दुष्प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रज्ञा कुमारी ने पावर पॉइंट के माध्यम से बताया कि नशीले पदार्थ किस प्रकार से हमारे शरीर के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं तथा नशे की लत में एक बार पड़ना तो आसान है परंतु इससे बाहर निकलना मुश्किल है। नशे के बारे में आगे बताते हुये कहा कि नशा कई गंभीर बीमारियों को भी जन्म देता है, जैसे की गुर्दे की बीमारी, कैंसर, टी0 बी0, इत्यादि।
छात्रों को शपथ दिलाई की कोई भी छात्र नशा नहीं करेगा
SRGC: इसके बाद कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर के द्वारा बताया की नशीले पदार्थाे पर किस प्रकार रोक लगाई जा सकती है तथा भारत सरकार इस प्रकार के पदार्थाे के सेवन को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठा रही है। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी की प्राचार्या डा0 आकांक्षा निरवाल ने छात्रों को बताया कि यह नशीले पदार्थ घर-घर को कैसे अपने चपेट में ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई की कोई भी छात्र नशा नहीं करेगा क्योंकि नशे की लत उनके बढ़ते करियर का विनाश कर सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती गर्ग, अमल कुमार, अमन सिंह, गौरव, अक्षिता सिंघ्वाल, सीमा, अमजत खान, सौरव, शालू चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें सभी अध्यापक- अध्यापिका उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें:Crime News: बच्ची से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।