सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के द्वारा फेयर वेयर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के थर्ड ईयर के जूूनियर छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए पहली विदाई पार्टी की ।छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जिसमें संगीतमय रैंप वॉक पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनेक क्रियाकलाप जैसे पेपर डांस डेरिंग गेम्स इत्यादि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कई मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी हुआ आयोजन
SRGC: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ अैार कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें सीनियर जूनियर छात्र- छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां दी जिसमें मिस्टर फेयरवेल आर्यन शर्मा और मिस फेयरवेल का अवार्ड मिस शीतल ने जीता। इसके अतिरिक्त फाइनल ईयर के छात्र रजत बालियान ने मिस्टर हैंडसम और शैली ने मिस ब्यूटीफुल का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
SRGC: कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख आकांक्षा निरवाल तथा थर्ड ईयर के छात्र छात्राओं जैसे सागर खुशी अभिषेक कार्तिक प्रिया अनुपम इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा गिरेन्द्र गौतम तथा सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Karnataka Election: सिद्धारमैया बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।