सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम कालेज के वाणिज्य विभाग द्वारा ‘‘डेटा एनालिस्ट नामक शीर्षक पर एक अतिथि याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को डेटा विश्लेषण से परिचय कराना था। मुख्य अतिथि श्री राम कालेज के पूर्व निदेशक डा0 अभिषेक बागला और अक्षय भाटिया और श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता एवं उपस्थित सभी विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित किया गया। इसके बाद डा0 सौरभ मित्तल विभागाध्यक्ष एवं डीन द्वारा मुख्य वक्ता अशु भाटिया डायरेक्टर अबेकस को बुके भेंट कर स्वागत किया गया और विवेक त्यागी विभागाध्यक्ष, बीबीए विभाग द्वारा डा0 अभिषेक बागला को बुके भेंट कर स्वागत किया।
डेटा विश्लेषण के क्षेत्र मे भविष्य मे 10 – 12 वर्षो मे क्या अवसर होंगे
SRGC: कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की प्रवक्ता गरिमा सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होनें डेटा विश्लेषण के क्षेत्र मे विद्यार्थियों के लिए नये अवसर और कॉर्स की जानकारी प्रदान की और बताया कि डेटा एनालिस्ट कौन होता है। डेटा एनालिस्ट कैसे बना जा सकता है, डेटा विश्लेषण के क्षेत्र मे भविष्य मे 10 – 12 वर्षो मे क्या अवसर होंगे। वर्तमान समय मे ‘‘डेटा एनालिस्ट’’ की उपयोगिता की जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्रदान किया। पूछे गये प्रश्नों को डेटा विश्लेषण विषय पर सामान्य जीवन मे कैसे प्रयोग किया जाता है और कॉर्स के बाद रोजगार के क्या अवसर है। मुख्य वक्ता श्रीमति अंशु भाटिया द्वारा विद्यार्थियो को डेटा एनालिस्ट के स्कील और कुशलतापूर्वक प्रयोग के बारे मे बताया।
SRGC: इस अवसर पर डा0 अशोक कुमार ने मुख्य वक्ता अंशु भाटिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों को डेटा एनालिस्ट बनने के लिए प्रोत्साहित किया। डा0 सौरभ मित्तल विभागाध्यक्ष ने कार्यक्रम के अतिथियों का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभाग के सभी उपस्थित प्रवक्ता और विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का सफलपूर्वक संचालन कराने के लिए वाणिज्य विभाग के सभी प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष डीन डा0 सौरभ मित्तल, पूजा रघुवंशी, डा0 एम.एस. खान, मुकेश चौहान, पूनम शर्मा, गरिमा सिंह, नैना बंसल, श्वेता गर्ग, अभिषेक कुमार, जैबा ताहिर और अनिका का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav: क्या निकाय चुनाव में बीजेपी बेच रही टिकट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।