सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्रीराम कालेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एवं कृषि विभागाध्यक्ष डॉ. नईम के द्वारा किया गया।
SRGC: इस व्याख्यान में डॉ. राजवीर सिंह, गोचर महाविधालय, रामपुर मनिहारान तथा डॉ. सचिन जैन, अमर सिंह कॉलेज, लिखाऊटी, बुलन्दशहर को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ राजवीर सिंह ने फसलों में लगने वाली बीमारिया एवं उनके प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा की आज के समय में अनेक तरह की नयी बीमारिया फेल रही जो फसल को बहुत कम समय में नष्ट क्र देती है। इसलिए किसान भाइयो को अपने खेत पर दौरा करते रहना चाहिए। यदि कोई फसल के अंदर किसी तरह का कोई बदलाव या बीमारी दिखाई दे तो जल्दी अपने नजदीकी कृषि विज्ञानं केंद्र या ब्लॉक में जाकर उसके उपचार की सलाह ले आवर उपचार करे। आज के समय में बढ़ती मांग को देखते हुए फसल उत्पादन को बढ़ाने के बारे में नयी तकनीकि का प्रयोग करना चाहिए, बीज को उपचारित करके बोये, मिटटी की जाँच कराये, एक फसल से दूसरी फसल के बीच दुरी रखे, बोने से पहले धुप में खेत को मिटटी पलट हल से जोतना चाहिए, और समय- समय पर निराई-गुड़ाई करनी अवशयक है।
फसलों में बीमारिया फफूंदी, बेक्टेरिआ, वाइरस, नेमाटोड के कारण होती है – डा सचिन जैन
SRGC: इस अवसर पर डॉ सचिन जैन ने बताया की फसलों में बीमारिया फफूंदी, बेक्टेरिआ, वाइरस, नेमाटोड के कारण होती है। ये बीमारिया मौसम में बदलाव, तापक्रम, नमी की मात्रा तथा प्रदूषण के कारण हो सकती है। गन्ने में लगने वाले लाल सड़न रोग, आलू का झुलसा, धान का नाड, तोड़, गेहू का करनाल बंट रोग आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया की फसलों में प्रतिवर्ष ५००० करोड़ रूपये ओर १५ से २५ प्रतिसत का नुकशान कीट एवं रोग के कारण होता है। हमें किसानो के साथ मिलकर इस नुकसान को कम करना है तथा समय पर रोग की पहचान ओर उपचार के बारे में बताना है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने बताया की हमारे यहाँ का मौसम में प्रदूषण के कारण बदलाव हो रहा है जिससे हमें नयी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय में अगर प्रदूषण को रोकने पर ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है।
बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए छात्र नई खोज करेंगे – डा0 प्रेरणा मित्तल
SRGC: इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्रों को बताया की आप देश का भविष्य है और मुझे उम्मीद है की आप इन बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए एक नयी खोज करेंगे। इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 नईम ने बताया कि फसलों की बीमारियों से बचने के लिये किसानो को सजग रहना पडेगा और समय-समय पर गुणवत्तायुक्त उर्वरकों का प्रयोग करना होगा। इस अवसर पर व्याख्यान में डॉ. विनीत शर्मा, मुकुल मोतला, डॉ. विक्रांत कुमार, डॉ. निशांत राठी, डॉ जीतेन्द्र कुमार, डॉ अर्चना नेगी, डॉ राजकुमार, डॉ सूरज सिंह, सचिन साहू, आबिद, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : UP News: गांव में घूम-घूम कर कहता रहा ,मैंने हत्या कर दी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।
ReplyForward |