सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं योगदान सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे सही खबरो एवं अफवाहों को कैसे पहचाने इस पर विस्तारपूर्वक जानकारी छात्रो को दी गई।
राष्ट्रीय निजी चैनल में कार्यरत कंसल्टिंग एडिटर रहे मुख्य वक्ता
SRGC: कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जाने माने पत्रकार एवं देश के राष्ट्रीय निजी चैनल में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर सेवा दे रहे केशव कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। श्री राम कॉलेज के सभागार में आयोजित हुए अतिथि व्याख्यान का विषय ’’हाउ टू आईडंटिफाई न्यूज एंड रूमर्स इन न्यू मीडिया’’ रहा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य वक्ता केशव कुमार, योगदान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अक्षय शर्मा, योगदान सेवा ट्रस्ट के उपअध्यक्ष गौरव त्यागी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गई।
छात्रों को डिजीटल मीडिया के बारे में भी गहनता से जानकारी दी गई
इस अवसर पर केशव कुमार ने विषय पर बोलते हुए खबरो एवं अफवाहों को कैसे पहचाने पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि सोशल प्लेटफार्म पर आने वाली सभी जानकारी खबरें नहीं होती है। उसमें अफवाहों को पहचानने के लिये सबसे पहले प्राप्त संदेश पर आपको भ्रामक या संदेहास्पद लगती है उन्होने छात्रों को बताया कि सबसे पहले जरूरी है कि उस पर रिसर्च की जायें। उन्होेने जानकारी देते हुये बताया कि हर प्राप्त जानकारी या संदेश दूसरो को न भेजे क्युकी जब तक खबर की सही पुष्टि न हो जाये तब तक कोई भी संदेश दूसरो को साझा न करे। अगर ऐसा किया जाये तो काफी हद तक अफवाहों को फैलने से रोक सकते है। इसी के साथ उन्होंने छात्रों को डिजीटल मीडिया के बारे में बहुत ही गहनता से जानकारी दी साथ ही सोशल मीडिया एवं मीडिया में कितना अपडेट होना जरूरी है यह बताया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि चार्ल्स डार्विन का सिद्वान्त है कि समय के साथ बदलना जरूरी है नही तो आप समाप्त हो जाओगे। इसलिये आपको मीडिया के क्षेत्र में सभी नई तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है।इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा से पूछे गये सभी प्रश्नो का केशव कुमार, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज ने बडी ही सरलता पूर्वक उत्तर दिये।
कार्यक्रम के दौरान छात्रो को मीडिया के क्षेत्र में रोजगार से भी अवगत कराया
SRGC: इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाये देेते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बडे अवसर मिलेगे। आप सभी मेहनत और लगन से इस क्षेत्र में कार्य करते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के समापन में विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने केशव कुमार, कंसल्टिंग एडिटर, जी न्यूज, अक्षय शर्मा, अध्यक्ष योगदान सेवा ट्रस्ट और गौरव त्यागी, उपाध्यक्ष योगदान सेवा ट्रस्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा कार्यक्रम में आने के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा, शिवानी बर्मन आदि उपस्थित रहे।