SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

SRGC: आज श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सभागार में स्वर्गीय आभा कुलश्रेष्ठ सहसंस्थापक श्रीराम चैरेटेबिल ट्रस्ट की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं श्रद्वांजली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दंन्त रोग, स्त्री रोग, नैत्र रोग एवं मधुमेह रोग की जांच के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संस्थान में आयोजित इस शिविर के माध्यम से संस्थान के विद्यार्थी एवं सभी सदस्यों एवं उनके परिवारों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। श्रीराम कॉलेज द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में डा0 ईश्वर चन्द्रा, बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 अम्बुज अरोरा, दंत रोग विशेषज्ञ, डा0 कोमल राठौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 फैसल, परामर्श चिकित्सक, डा0 साजिदा मलिक, आहार विशेषज्ञ, डा0 अरविन्द धीमान, मधुमेह रोग विशेषज्ञ  सना, नर्सिंग स्टाफ और प्रीति ओपीडी कोओर्डिनेटर उपस्थित रहे। जिन्होंने महाविद्यालय के लगभग 515 विद्यार्थियों की चिकित्सकीय जांच की।


SRGC: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम गर्ल्स कालेज की अध्यक्षा मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा आलोक गुप्ता, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशांत राठी, श्रीराम कॉलेज के डीन, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डा गिरेन्द्र गौतम, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी, प्रमुख समाज सेवी निशांक जैन, उद्योगपति अशोक बाटला, प्रवीण कुमार, सचिव चेयरमैन, गजेन्द्र चौहान, वित्त अधिकारी, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, के साथ-साथ श्रीराम समूह के सभी निदेशक, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

शिक्षकों ने स्वर्गीय आभा कुलश्रेष्ठ को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

SRGC: इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों ने स्वर्गीय आभा कुलश्रेष्ठ को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बोलते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 ईश्वर चन्द्रा ने कहा कि स्वर्गीय आभा कुलश्रेष्ठ जी सरल स्वभाव की महिला थी। वे एक ऐसी महिला थी जिनको अन्नपूर्णा या लक्ष्मी का स्वरूप माना जाये तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे नारी का हाथ होता है। डा0 एससी कुलश्रेष्ठ की सफलता के पीछे उनका योगदान उनकी तपस्या और उनका समपर्ण महान है। उन्होंने अपने जीवन में अनेको लडकियो की शादी कराने के साथ ही हमेशा कमजोर लोगो का हाथ पकडकर उठाया है और जीवन को सफल बनाने में सहयोग किया। अंत में सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर एवं अन्य कर्मचारियो द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *