SRGC

सचिन शर्मा ,संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय के एमकॉम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षा परिणाम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम मे खुशी अहलावत ने 72.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी नाजिया तरन्नुम, 72.50 प्रतिशत, रीया चौधरी 72.50 और तनु बालियान 72.50 प्रतिशत अंक तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी तनु 72.25 प्रतिशत, मानसी बालियान 72.25 प्रतिशत और मुस्कान शर्मा 72.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एमकाम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया।

श्रीराम कॉलेज और शिक्षको को दिया सफलता का श्रेय

SRGC: इस सफलता का श्रेय उर्त्तीण व टॉपर विद्यार्थियो ने सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज को दिया। जहाँ हमे वो स्थान मिल पाया कि हमे अपनी पढाई के प्रति सही अनुशासन व लाइब्रेरी की सुविधा मिल पायी है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी अहलावत ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्री राम कॉलेज के छात्र है। महाविद्यालय के शिक्षक हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते है, पढाई को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य बताकर हमे अभिप्रेरणा देते है।

दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो व माता-पिता को देते हुए कहा है कि माँ-बाप हमारी पहली पाठशाला है लेकिन शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर उसे जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कहा कि हम पास तभी हो पाते है जब हमारे मार्गदर्शक हमे प्रेरित कर हमारा सर्वांगीण विकास कर हमे शिक्षित कर सफलता का पाठ पढ़ाते है। गुरू बिना ज्ञान नही और हम जो कुछ भी है इन सबकी मेहनत का फल है।

विद्यार्थियों निरन्तर मेहनत और लगन से ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है : डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ

SRGC: इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी उर्त्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि सभी उर्त्तीण छात्रों ने विभाग का नाम रोशन किया और हमे भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो ललक इन बच्चों मे दिखती है, जो निरन्तर कक्षा मे रहकर सीखने के लिये तत्पर रहते है और यही ललक इन बच्चों को निश्चित ही सफलता के पायदान पर ले जायेगी जो हमेशा अपने विभाग, महाविद्यालय, विवि परिसर की ज्ञान मे चार-चाँद लगायेंगे।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा वाणिज्य विभाग के सभी अध्यापक डा0 एम.एस. खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, जेबा, अभिषेक कुमार, अनिका सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed: बाहुबली अतीक की पत्नी को पुलिस ने दिया माफिया करार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *