संवाददाता: रवि गौतम , नमस्कार भारत

श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी महेन्द्रा एंड महेन्द्रा का अंग स्वराज ट्रैक्टर ने पाॅलीटैक्निक संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।

               कम्पनी प्रतिनिधि श्री अजय सिंह, मैनेजर रिक्रूटमेंट, महेन्द्रा एंड महेन्द्रा एवं दुष्यंत राणा सहायक प्रबंधक महेन्द्रा एंड महेन्द्रा का संस्थान के निदेशक डा0 एसएन चैहान, डीन एकेडेमिक्स डा0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर श्री आशीष चैहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

               इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि श्री अजय सिंह ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य स्वराज इंजन की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करना है।

               प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु एच0आर0 एवम टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज के 115 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत 49 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों सोनु कुमार, नोमान अली, तुषार शर्मा, सावेज, शिवम आदि को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया।

               इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज टेनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार औद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।  

               संस्था के निदेशक डाॅ0 एसएन चैहान एवं श्री आषीष कुमार, अध्यक्ष पाॅलीटैक्निक ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

               इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चीफ टेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर प्रो0 श्री आषीष चैहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाॅलीटैनिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेंगे।

               प्लेसमेंट ड्राइव का कुषल संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित कुमार, आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *