सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर संकाय द्वारा मेमोरी हैस्ट- ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया जिसमे एम.सी.ए. प्रथम वर्ष तथा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एम.सी.ए. द्वितीय तथा बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का अयोजन किया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन, निशांत राठी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत
SRGC: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी द्वारा गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बी.सी.ए. के अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान इशिका, अवनी, स्पर्श, राहुल, सुकीर्ति, रिया और मनीष ने ग्रुप नृत्य पर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष द्वारा ’’तू मान ले मेरी जान तूझे जाने न दूॅगा’’ गीत पर सभा में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर डांस किया गया जिसमें हिमांशु विजयी रहा। सोलो डांस में खुशी बीसीए द्वितीय वर्ष ने मनमोहक डांस कर सभी का डांस करने पर मजबुर कर दिया।
कार्यक्रम मे खेलो का भी किया गया आयोजन
SRGC: कार्यक्रम मे कुछ खेलो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बॉउल डेयर, म्यूजिकल चेयर तथा साडी व टाई पहनना शामिल थे एंकर का दायित्व दीपक त्यागी, इशिका तथा स्पर्श ने सफलतापूर्वक निभाया। मिस्टर फेयरवेल शिवम एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष व मिस फेयरवेल रूपाली एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष तथा बी.सी.ए. में मिस्टर फेयरवेल रवि व मिस फेयरवेल नन्दनी को चुना गया। मिस्टर हैंडसम अक्षत सिंघल बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस ब्यूटीफुल खुशी बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस्टर हैंडसम तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष मिस ब्यूटीफुल गरीमा एमसीए द्वितीय वर्ष रहे।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ और श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : SRGC: BAJMC तथा MAJMC प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।