संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने तांसी क्रॉप केयर प्रा0 लि0, अलीगढ़ के साथ उद्योग-संस्थान समझौता के तहत सहमति ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य छात्रों को कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिये प्रशिक्षण, परियोजना सलाह, अनुसंधान एवं विकास व इण्टर्नशिप एवं अध्यापकों हेतु फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है।
इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान एवं तांसी क्रॉप केयर प्रा0 लि0 के मुख्य अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मो0 शाहिद खान एवं रोनित प्रताप सिंह ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये। शहिद खान ने बताया कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में सफल कैरियर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निभाने वाला होना आवश्यक है।
कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से एम0के0डी0 क्रॉप केयर प्रा0 लि0 विद्यार्थियों के लिये इण्डस्ट्रीयल विजिट, जॉब ट्रेनिंग, औद्यागिक कौशल विकास, ट्रेनिंग एप्रेंटिसशिप, गेस्ट लेक्चर आदि उपलब्ध करायेगी तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की अनुसंधान विकास हेतु स्थापित की गई नवाचार प्रकोष्ठ को उक्त कम्पनी अपने उद्देश्यों हेतु उपयोग कर सकती है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस एम.ओ.यू. के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को आजकल के युग में निरन्तर अपडेटेड रहने की आवश्यकता है और इसमें इन्टर्नशिप की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त कैरियर में बेहतर भविष्य खोज सकते हैं। इस समझोता ज्ञापन से छात्रों के लिये भविष्य में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

इस समझौता ज्ञापन के समय श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के चीफ कोर्डिनेटर, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट श्री आशीष चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं सभी शिक्षकों की सराहना की व सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगिकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सह-समन्वयक वेनी भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष- ई0सी0ई0 की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया, इलैक्ट्रिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 अंकुर कुमार, मैकेनिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी व सिविल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 अर्जुन सिंह आदि शिक्षणगण उपस्थित रहे।