सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर, जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी कंपनी एवं मुजफ्फरनगर नगर पालिका के संयुक्त प्रयास से तीन वर्ष पूर्व श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया था। तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद आज प्रोजेक्ट के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर जापान के एन्वॉयरन्मेंट एंवं सैनिटेशन संेटर से आये जापानी सरकार के प्रतिनिधि अकीरा मोरिटा, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ एवं मयंक नोटियाल वरिष्ठ प्रबंधन तारा, (टैक्नोलॉजी एंड एक्शन फॉर रूरल एडवांसमेंट) ने अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करने के उपरान्त मुजफ्फरनगर की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मिनाक्षी स्वरूप से प्रोजेक्ट के संबंध में भेंट कर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में जौलाई माह में आयोजित होने वाली संगोष्ठी के संबंध में जापानी प्रतिनिधि अकीरा मोरिटा द्वारा संगोष्ठी के लिये जापानी सरकार की तरफ से भेजे गये निमंत्रण पत्र को सौंपा तथा जानकारी देते हुये बताया कि जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका के साथ मिलकर नगर पालिका क्षेत्र में अपशिष्ट जल शोधन की दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य करना चाहती है।
अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने हेतु अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया जायगा
SRGC: इस संबंध में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी जायका ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिये अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था। जिसके लिये जापान सरकार की तरफ से साढे़ तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होेने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था जोकि अब पूरा हो चुका है जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं।
SRGC: उन्होंने बताया कि आज जापान सरकार के प्रतिनिधि अकीरा मोरिटा द्वारा मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्षा को आगामी जौलाई माह में महाविद्यालय मे आयोजित होने वाली संगोष्ठी के लिये निमंत्रण दिया। उन्होने बताया कि जापान सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एक पत्र मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्षा को सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि आगामी जौलाई में श्रीराम ग्रुप कालिजेज में संचालित अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र तकनीक सेे हुये लाभ पर संगोष्ठी में एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की जाएगी । साथ ही इस दौरान हैडिंग ओवर सेरेमनी के माध्यम से संस्थान में चल रहे अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र को मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्षा को सौंपा दिया जायेगा। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Delhi News: देश, दुनिया के अरबपति सिखाएंगे उद्यमियों को बिज़नेस के गुर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।