संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग द्वारा ‘डेटा साइंस और इसके महत्वो’ पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कम्पनी ‘डी0एन0पी0 इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस’ से आये सौरभ, निदेशक एवं सी0ई0ओ0 डी0एन0पी0 इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस, मनीष, प्रबन्धक, डी0एन0पी0 इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस, रवि प्रकाश, डेटा साइंस विशेषज्ञ, डी0एन0पी0 इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे।
अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 चौहान एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्य वक्ता रवि प्रकाश ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डेटा साइंस आँकड़ा विज्ञान आँकड़ों का विश्लेषण करके उनसे जानकारी निकालने का विज्ञान है। यह कंप्यूटर विज्ञान का एक भाग है। आँकड़ा विज्ञान गणित, सांख्यिकीय सूचना, सिद्धान्तय सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों के सिद्धान्तों तथा तकनीकों का प्रयोग करता है।
रवि प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर डेटा साइंस कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया जा चुका है। इससे शिक्षाविदों तथा उद्योग जगत को भी प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत में डेटा साइंस शैशवावस्था में है जिसकों भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर निरन्तर प्रयास कियें जा रहे है। उन्होंनें बताया कि डेटा साइंस के जितने फायदे है उतने ही खतरे भी है उन्होंने समझाते हुए कहा कि किसी परिस्थिति में यदि डेटा साइंस का दुरूपयोग मानवता के लिए खतरा पैदा कर सकता है दरसल डेटा साइंस एक जटिल विषय है इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही प्रभावों का अध्ययन करना होगा तथा इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा।
डी0एन0पी0 के प्रशिक्षकों ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र सभी प्रकार की प्रतिभा से धनी हैं तथा अपने अध्यापकों द्वारा प्रदान ज्ञान का सही उपयोग करना जानते हैं। श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र बहुत प्रतिभाशाली हैं व उनका भविष्य निश्चय ही उज्जवल है।
इस कार्यशाला के समापन पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 चौहान ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन संस्थान में होता रहना चाहिये जिससे छात्रों का सुनहरे भविष्य के लिये मार्गदर्शन होता है तथा आगे आने वाले समय में आधुनिक एवं नवीनतम ज्ञान से परिपूर्ण होकर छात्र अपने व्यवसायिक जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यशाला के अन्त में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में आपके साथ सामन्जस्य बनाकर कार्य करता रहेगा जिससे छात्र को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही कार्यशाला के संचालक प्रो0 मयूर शर्मा व शुभी वर्मा केे कार्यो को भी सराहा गया।
इस कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रो0 रुचि राय, अतुल वर्मा, अंकुर कौशिक, व्योम शर्मा, शिखा राठी, वेनी भारद्वाज व अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/development-of-childrens-literature-is-the-pivot-of-development-of-hindi-dr-sanjeev-kumar/