SRGC

SRGC: श्रीराम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ओपन माइक कॉम्पिटिशन ” मेरे अल्फ़ाज़” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार,वाणिज्य, बीबीए और मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं कहानियों के साथ साथ स्टैंड-अप कॉमेडी प्रस्तुति के माध्यम से अपने रचनात्मक लेखन कौशल और व्यंग कौशल कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने लेखन कौशल को बहुत शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ० पूनम शर्मा रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ० पूनम शर्मा डॉ० प्रेरणा मित्तल वरिष्ठ पत्रकार नीरज भर्ग, गुलज़ार बेग,राजेंदर कौशिक,गुलफाम एहमद डीन एकेडेमिक डॉ विनीत शर्मा डीन मैनेजमेंट, डॉ सौरभ मित्तल, विभागाध्यक्ष रवि गौतम विवेक त्यागी, डॉ अशफ़ाक़ आदि ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

SRGC: विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी लेखन क्षमता का कौशल दिखाते हुए सभागार को तालिया की गड़गड़ाहट से भर दिया। स्टोरीटेलिंग में बीबीए और वाणिज्य विभाग के विद्यार्थीओ ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टोरीटेलिंग में बीबीए के आशीष ने प्रथम स्थान, बीबीए की ही कृतिका सिन्हा ने दूसरा स्थान और वाणिज्य विभाग के लक्ष्य पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्टैंड अप कॉमेडी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शत्रुघन को तीसरा स्थान, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की युविका को दूसरा स्थान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की शारदा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कविता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्पर्श गोयल ने प्रथम स्थान, वाणिज्य विभाग के शुएब ने द्वितीय स्थान और बीबीए की अंकिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉक्टर प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों सुनाई स्वरचित कविता

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉक्टर प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की लेखन और वाक् कौशल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ साथ उनकी भाषा को भी समृद्ध करता है। लेखन हमारी जीवन शैली का एक अटूट हिस्सा है और हमें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वरचित एक कविता भी सुनाई।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि गौतम ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कर्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को विकसित कर मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वंलिखित कहानियों, कविताओं एवं व्यंग को बेहद रोचक एवं आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम के उद्देश्य को फलीभूत किया है। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा और कहकशा मिर्जा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन निक्षेय धीमान ने किया।

यह भी पढ़ें : लाल रंग की लेटेक्स ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद बनी सांता क्लॉज़; फैंस बोले, ‘फैशनेबल लग रही हो’

खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *