संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
आज श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में बी0एड0 द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के पॉंच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के द्वितीय दिन का आयोजन भारत स्काउट गाइड मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में किया गया।
शिविर के दूसरे दिन श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने ध्वजारोहण कर शिविर का उदघाटन किया और कहा कि भावी अध्यापक होने के नाते सभी प्रशिक्षुओं के जीवन के स्काउट गाइड का अहम योगदान है।
इसके पश्चात जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा ने छात्र/छात्राओं को सर्वप्रथम स्काउट ध्वज के बारे में बताया तत्पश्चात ट्रेनर अनुज कुमार ने छात्र/छात्राओं को स्काउट गाइड का इतिहास, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा एवं उत्तर दिशा के ज्ञान के संबंध मेें जानकारी दी। ट्रेनर साक्षी एवं ज्योति ने झण्डा गीत के बारे में बताया छात्र/छात्राओं को टोलियो में विभाजित कर टोली नायक व सहटोली नायक का चयन किया। ट्रेनर अनुज कुमार ने स्वागत ताल, स्काउट गाइड ताल एवं धन्यवाद ताल का ज्ञान कराया।
शिविर के अन्त में संदीप राठी, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा संकाय ने कहा कि स्काउट गाइड, मनुष्य के जीवन में अनुशासन लाते है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र/छात्रायें मेहनत व ईमानदारी से स्काउट गाइड के नियमों का पालन करे व देश के लिये अच्छे नागरिक को तैयार करे।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा संकाय के प्राध्यापक, जगमेहर गौतम, भानू प्रताप, रीतु गर्ग, सपना सिंघल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।