SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 02 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर, में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वही श्रीराम कॉलेज के सभागार में इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षण गणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुन शास्त्री की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्कारों एवं विचारों पर चर्चा की गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि

SRGC: इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांॅधी तथा जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उनके जीवन एवं विचारो पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि 02 अक्टूबर न सिर्फ राष्ट्रीय महत्व रखता है बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस दिन का अपना अलग ही महत्व है तथा सम्पूर्ण विश्व मंे इसे अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मंे शान्तिपूर्वक मनाया जाता है। उनके अनुसार विद्यार्थियों को आज के हिंसावादी माहौल में गांधी मूल्यो एवं गॉधी नीतियों को समझकर उन पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंन राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री के अविस्मरणीय और अद्भुत व्यक्तित्व के बारे में वि़द्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश के इतिहास में न जाने कितनी विभुतिया है, जिनके नाम मात्र से ही रगो में इच्छा शक्ति, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा का संचार होने लगता है।

हमें महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरित होकर सादा जीवन-उच्च विचार की नीति अपनानी चाहिए

SRGC: इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के विचारो का पालन शायद इसलिए नहीं हो पा रहा हैं क्योकि हमें अपने कार्य का प्रतिफल तुरन्त चाहिए, जिसके लिए हमें इन्तजार करना भी गवारा नहीं हैं। यही एक कारण है कि युवा-पीढी को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। जरूरत है कि हमें महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरित होकर सादा जीवन-उच्च विचार की नीति को अपनाना चाहिए। वही श्रीराम कॉलेज आफ लॉ में गांधी जयंती के अवसर पर हुई विचार गोष्ठी पर बोलते हुये प्राचार्या डॉं पूनम शर्मा ने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्रता का स्वाद चख रहे है वह सब ऐसी ही महान विभुतियो द्वारा किये गये संघर्षों की ही देन है। अगर हम उनके द्वारा दिये गये सिद्धान्तो को अपने जीवन में उतार लेते है तो हम एक सफल एवं सुखमय व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के सभागार में कम्प्यूटर एप्लेकेशन के डीन निशान्त राठी, आईक्यूएसी समंवयक डा0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, डा0 मनोज धीमान, डा0 पूजा तोमर, डा0 श्वेता राठी, मोहम्मद नईम, ऋषभ भारद्वाज, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे वही श्रीराम कॉलेज आफ लॉ में हुई विचार गोष्ठी में संजीव तोमर, सोनिया गौड, राखी ढिलौर, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंAkshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘Sky Force’ अनाउंस की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *