SRGC: डॉ0 अब्दुल कलाम टैक्निकल लिट्रेरी एण्ड मैनेजमेंट फैस्ट-2022-23 का आयोजन एम0आई0ई0टी0, मेरठ द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज(SRGC), मुजफ्फरनगर की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग संकाय द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह प्रतियोगिता जोनल स्तर पर आयोजित की गई जिसमें बागपत, बिजनौर, बुलन्दशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिलों के सभी इंजीनियरिंग संस्थान सम्मिलित हुए। टैक्निकल लिट्रेरी एण्ड मैनेजमेंट फैस्ट-2022-23 में श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्रों का दबदबा रहा।
SRGC: मुख्य संस्थानों से 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एम0आई0ई0टी0, मेरठ के वाइस चेयरमैन, पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ0 ब्रजेश सिंह, डीन एकेडेमिक्स, डॉ0 भावना मलिक, फेस्ट कॉर्डिनेटर, डॉ0 प्रमोद सिंह व नीरज जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में सभी मुख्य संस्थानों से 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 09 संस्थानों ने प्रतिभाग किया जिनमें मुख्यतः एम0आई0ई0टी0, बी0आई0टी0, आई0आई0एम0टी0, विद्या नोलिज पार्क एवं जे0पी0 इन्स्टीट्यूट रहे। श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरनगर के छात्रों ने आठ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया व कुल सात प्रतियोगिताओं में सम्मानित पदक प्राप्त किये जिनमें तीन स्वर्ण पदक, दो रजत पदक व दो कंस्य पदक हैं।

इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 अन्तिम वर्ष के छात्र मानव मोघा व मुस्कान आबिद ने प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में स्वर्ण पदक, द्वितीय वर्ष के छात्र आलिम ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व ड्रम शेराड्स ऑन बुक प्रतियोगिता में रजत पदक, छात्र वीरसन व शाहबाज ने इनोवेशन एन्टरप्रिन्योरशिप/ज्योपार्डी में स्वर्ण पदक, अन्तिम वर्ष के छात्र हर्षित व मानव मोघा ने जंकयार्ड वॉर में रजत पदक,द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि ने डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक व तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी शर्मा व अली सैफ ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस प्रकार 13 प्रतियागिताओं की विजेता टीम 10 से 11 फरवरी 2023 में होने वाले राज्य स्तरीय टैक्निकल लिट्रेरी एण्ड मैनेजमेंट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रोजेक्ट एग्जीबिशन प्रतियोगिता में मानव मोघा व हर्षित शर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट ‘‘सिस्टम टू आवाइड रोड़ एक्सीडेंट ड्यू टू डेज्लिंग’’ नामक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुफ्फरनगर द्वारा उक्त प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने किया सम्मानित
उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं को श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के प्रांगण में कॉलेज के चेयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सम्मानित किया एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता एवं डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी द्वारा भविष्य में ऐसी प्रतिस्पर्धाओं में अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराने के लिये प्रोत्साहित किया गया।विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया एवं प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की गई।
यह भी पढ़ें : Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Finale: ये टॉप 5 मोमेंट्स कर देंगे आपको खुश, देखें वीडियो
इस अवसर पर इं0 अमित कुमार गुप्ता, इं0 आशीष सिंह, ंइं0 इन्दु, ंइं0 अमित कुमार, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 आशीष चौहान, मैकेनिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी, सिविल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 अर्जुन सिंह, इलैक्ट्रिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 रोहिताश सिंह व इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेषन इंजी0 विभाग के श्री गगन कुमार तायल उपस्थित रहे।
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’