संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

आज श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आयोजन ग्राम कूकडा मे मतदान जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा किया गया।

शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें इन्होंने लोगो के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया

इस अवसर पर  शिविर मे आज के मुख्य अतिथि सूर्य देव अकैडमी के अध्यक्ष राहुल देव जी रहे ।

 शिविर में उपस्थित राहुल देव जी ने बताया कि  युवा मतदान का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है मतदान लोकतंत्र को सक्रियता एवं एक दिशा प्रदान करता है। मतदान नागरिकों को सरकार में अपने विश्वासों और मुद्दों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में मतदान द्वारा ही परिपक्व कर सकते हैं। मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिए हृदय।  मतदान एक ऐसा अधिकार है जिसके लिए कई पीढ़ियों ने कड़ा संघर्ष किया है। मतदान के माध्यम से, नागरिकों को अपनी सरकार में एक आवाज मिलती है, जिसमें यह भी शामिल है कि कौन से राजनेता उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज निदेशक डॉ अशोक कुमार ने छात्रों को कहा कि युवाओं के लिए मतदान एक ऐसा अधिकार है जो मतदाता की देशभक्ति को व्यक्त करता है साथी ही मतदान आपको अपने नेता को चुनने में मदद करता है प्रत्येक युवक कों उसके अधिकार से अवगत कराना भी हमारी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर वाणिज्य संकाय की प्रवक्ता पूजा चौधरी ने बताया कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान भविष्य को निर्धारित करता है और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होने ये भी बताया की मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें और मतदान को एक जिम्मेदारी समझ कर निभाएं।

शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवक समीर, धीरज, शाहनवाज, राधिका गर्ग, अक्षय, हिमालय, सना, अभिनव कौशिक तथा विशाल कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *