उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
SRGC: आज श्रीराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम सॉंहवली में किया गया। शिविर का शुभारंभ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा ग्राम प्रधान अनुज कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया, जिसमें स्वयंसेविका इलमा, राधिका गर्ग, अलीशा, दिशा दीक्षित तथा स्वयंसेवक लक्की, नितेश, शरद मलिक ने लक्ष्य गीत द्वारा शिविर की शोभा बढ़ाई। इसके पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने साथ मिलकर लगभग 4 घंटे साफ सफाई कर स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान चलाया।
SRGC: इस अवसर पर शिविर में आज के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनुज ने बताया कि स्वच्छता एक बहुत ही अच्छी आदत होती है, जो हमें अपने जीवन में अपनानी चाहिए। इसके जरिए हम अपना शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास कर सकते हैं और आंतरिक रूप से खुश रह सकते हैं क्योंकि सफाई के जरिए सभी चीजें बहुत ही अच्छी और प्रभावी दिखाई देती है और साथ ही यह भी कहा की हमें स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखना चाहिए जो सभी के लिए संभव होता है, परंतु उसका प्रयास कोई नहीं करता है। यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं होता है बल्कि इस काम को सब लोगों को इकट्ठा होकर करना चाहिए। सभी के समर्थन और उचित समझ के साथ इस काम को सफल करना चाहिए।
स्वच्छता के जरिए सकारात्मक ऊर्जा को उजागर किया जाता है- डॉ प्रेरणा मित्तल
SRGC: इस अवसर पर शिविर में उपस्थित श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छता के जरिए सकारात्मक ऊर्जा को उजागर किया जाता है यह हर चीज को प्रभावित करती है और अपनी और आकर्षित कर सकती है। एक अच्छे नागरिक का यही कर्तव्य होता है कि वह अपने देश का विकास करें और स्वच्छता के स्तर को हमेशा ऊंचा रखें।
इसके पश्चात शिविर में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति अच्छी आदत वाला होता है, वह अपने घर के वातावरण को बदल सकता है लेकिन जो व्यक्ति अच्छा नागरिक होता है, वह अपने भविष्य के साथ- साथ पूरी दुनिया को स्वच्छ रखने की क्षमता रखता है और जो नागरिक ऐसा करता है, वही अपने देश के प्रति लगाव रखता है। देश में चाहे कितनी भी शक्ति प्राकृतिक संसाधन क्यों ना हो, अगर साफ-सफाई स्वच्छता नहीं होगी तो, उसकी कमी सभी को दिखाई देगी और इसके जरिए बहुत ही अधिक प्रभाव पड़ता है।
शिविर के सफल संचालन में बायोसाइंस प्रवक्ता विकास त्यागी, सांख्यिकी संकाय प्रवक्ता पूजा चौधरी तथा स्वयंसेवक इलमा, आंचल, साक्षी, मुंजा कुमार, नीरज कुमार, आरिश, अजय कुमार, आर्य मित्तल, रेशमा खान, नितेश कुमार, नीरज कुमार टीना, अंशुल, खुशी, निक्की, विशेष सैनी, लक्की, मोहम्मद समीर, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : UP News: विद्युत कर्मियों का वेतन रोककर करें नुकसान की भरपाई:हाईकोर्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।