SRGC: आज श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग एवं बायोसाइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसकी थीम ’’ग्लोबल साइंस फोर ग्लोबर वेलबिंग’’ रही। विभिन्न विभागों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए उक्त विषय पर निबन्ध लेखन, पोस्टर मैकिंग, मॉडल मेकिंग एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एंव श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा बेसिक साइंस विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
SRGC के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विज्ञानं दिवस पर रखे अपने विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगें का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जागरूक करना है।
डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने उद्देश्यों पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। इनके द्वारा महान वैज्ञानिक सी0वी0रमन के जीवन चरित्र उनके आविष्कारों विशेषकर रमन प्रभाव और उसकी उपयोगिता के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया।

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा पूजा तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डा0 मनोज कुमार मित्तल, डा0 रीतु पुंडीर एवं बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता अंकित कुमार रहे।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा बेसिक साइंस विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूस्कृत किया ।
निबंध प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की अफ्फान सिदीकी, द्वितीय स्थान बायोसाइंस विभाग के मौ0 शाद व तृतीय स्थान पर बायोसाइंस विभाग की शैली कौशिक ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बेसिक साइंस विभाग की अनम ने प्रथम, बायोसांइस विभाग की श्रेया गर्ग ने द्वितीय तथा बायोसांइस विभाग के तोहिद वािजद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मॉडल मेकिंग में बेसिक साइंस विभाग के अब्दुल सामी ने प्रथम व बायोसाइंस विभाग की साम्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम चरक जिसके सदस्य दीपा, आदर्श व वंश थे ने प्रथम, टीम मेण्डेल जिसके सदस्य स्वाति, मुकेश और हर्षवर्धन थे ने द्वितीय, टीम रामानुर्जन जिसके सदस्य रोजी खान, तनु और मोनिका थे, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दर्शकों में से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्युत्तर देने वाले विद्यार्थियेां जिनमें अनम, आयुषी, अभिजीत, तेजस्वनी, रायबा और प्रिंसी आदि विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डा0 राहुल आर्य, ऋषभ भारद्वाज, अंकित कुमार, सचिन कुमार, राजदीप सेहरावत,, श्यामा सैफी, वंदना शर्मा, शिवानी, रोहिणी, अंजली गोयल, साक्षी त्यागी, प्रर्णिका चौधरी आदि का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें :Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में एक बार फिर भूकंप के झटके
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।