SRGC: 15-students-of-Shriram-Group-of-Colleges-got-employment

सवांददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

SRGC: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में दिल्ली की प्रतिष्ठित कम्पनी चक्रधर केमिकल प्रा0 लि0 द्वारा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम0, एम0काम0 आदि संकायों के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

               कम्पनी प्रतिनिधि नीरज केडिया, प्रबंध निदेशक, चक्रधर कैमिकल्स प्रा0 लि0 ए0बी0 कपूर, एच0 आर0 मैनेजर, चक्रधर कैमिकल्स प्रा0 लि0 ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित कराया। संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

               कम्पनी प्रतिनिधि श्री नीरज केडिया ने पॉवर प्वांइट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे मंे जानकारी दी कि कम्पनी भारत में जिंक सल्फेट के सबसे बडे निर्माताओं में संे एक है  उर्वरक, प्राकृतिक अथवा जैविक खाद के अतिरिक्त रासायनिक खाद एनईसी, उर्वरक और कृषि रसायन आदि के क्षेत्र में व्यापार करती है तथा कम्पनी का उद्देष्य किसानों को अच्छे उर्वरक व कीटनाषक इत्यादि उपलब्ध कराना है जिससे कि उनकी फसल स्वस्थ एवं पैदावार अधिक हो। कम्पनी संस्थान में डायरेक्ट मार्केटिंग सेलिंग तथा एच0आर0 से जुडे़ क्षेत्रों में छात्रों को नियुक्त करने के लिये आई थी।

प्लेसमेन्ट प्रक्रिया दो चरणो में आयोजित की गई थी। साक्षात्कार राउण्ड के अन्तर्गत श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 117 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये जिसमें से 46 छात्र/छात्राऐं दूसरे चरण के लिये  चयनित ग्रुप डिस्कशन राउण्ड के उपरान्त 15 छात्रो को अंतिम रूप से चयन के लिये सुनिश्चित किया। चयनित छात्रों में एम0बी0ए0 से हर्ष शर्मा, सुहानी माथुर आकाष कौशिक एवं बी0बी0ए0 से आदित्य गोयल आदि रहे।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्सावर्द्धन किया। और कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित, अनुशासन एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए षिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।  

               इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0 एन0 चौहान ने कहा कि प्लेसमेंट सैल के निरन्तर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्र/छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बहुत अधिक लगन, अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम से अपने कार्याें का संचालन कर रहा है जो इस बात का उदाहरण है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।

संस्था के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 आषीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी साथ ही श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान एवं आषीष चौहान, चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर ने स्मृति चिन्ह भेट कर कंम्पनी के प्रतिनिधियो का आभार प्रकट किया।

               कार्यक्रम का कुशल संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आषीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्योम शर्मा एवं अतुल वर्मा आदि प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें:https://namaskarbhaarat.com/former-deputy-cm-of-bihar-sushil-kumar-modi-passes-away/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *