संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
SRGC: श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बेसिक साइंस विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसका शीर्षक-’’जीवविज्ञानी के लिये करियर के अवसर’’ रहा। इसके मुख्य वक्ता डॉ पीयूष शर्मा रहे। डॉ पीयूष शर्मा कौशल विकास इकाई, मुजफ्फरनगर के समन्वयक एवं वर्तमान में एसडी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर में जन्तु विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने डॉ पीयूष शर्मा का विद्यार्थियों से परिचय कराया और उन्हें बुकें देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ पीयुष शर्मा ने विद्यार्थियों को जीव विज्ञान के क्षेत्र में करियर के बारे में बताते हुए कहा कि जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध और व्यापार के अनेक मार्ग हैं। जीव विज्ञान ने अब चिकित्सा के साथ साथ कृषि और व्यापार दोनो ही क्षेत्र में भी अपने कदम रख दिये है। इससे जीव विज्ञान का कार्यक्षेत्र व्यापक हो रहा है तथा रोजगार के अवसर भी बढे रहे है।
डॉ पीयूष शर्मा ने जीव विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा एवं शोध परियोजनाओं के लिए दिए जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के विषय में बताया तथा साथ ही कुछ विशिष्ट संस्थानों में प्रवेश के मार्गों की भी जानकारी दी।
उन्होंने ने विद्यार्थियों को वर्तमान से अवगत कराते हुए कहा कि अगर हमे अपने लक्ष्य को पाना है तो हमें कठिन परिश्रम करना होगा, क्योंकि आज के जीवन में अत्यधिक संघर्ष और प्रतिस्पर्धा है। हर कोई दूसरे से आगे बढने की होड़ में लगा हुआ है। इन विषम परिस्थितियों में अपने योग्य व्यवसाय पाना अत्यधिक मुश्किल हो गया है। उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में रोचक बाते बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
अन्त मे डॉ पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों के करियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर दिया तथा डॉ पूजा तोमर, विभागाध्यक्षा बेसिक साइंस ने डॉ पीयूष शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के सहायक प्रवक्ता राजदीप सहरावत ने किया। डॉ राहुल आर्य, सहायक प्रवक्ता बेसिक साइंस ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों और विद्यार्थीयों का धन्यवाद किया।
अतिथि व्याख्यान को सफल बनाने में बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सैनी, डॉ रीतू पुंडीर, डॉ मनोज मित्तल, डॉ ऋषभ भारद्वाज, विवेक, मीनल मान, रमा, सचिन शर्मा आदि का सहयोग रहा।
और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/bihars-beautiful-model-becomes-victim-of-love-jihad/