SRGC

SRGC: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट सूची में श्रीराम कॉलेज की बायोसाइंस विभाग की दो छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कर श्रीराम कॉलेज एवं जनपद का नाम रोशन किया। चौ0 चरण विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा जाहनवी दहिया ने (87.16 प्रतिशत), एवं एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) की छात्रा वंशिका (86.20 प्रतिशत), ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने की सूची में नाम दर्ज कराया। इन छात्राओं को आगामी 15 दिसम्बर को विश्वविद्यालय में आोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में उ0प्र0 के राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा।

SRGC: दिव्या रघुवंशी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अभी तक की मेरिट सूची में टॉपर्स के अतिरिक्त बायोसाइसं विभाग की एमएससी (बायोटैक्नोलॉजी) की छात्रा दिव्या रघुवंशी ने 85.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूची में तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अभी तक की मेरिट सूची के अनुसार श्रीराम कॉलेज के 08 विद्यार्थियो ने स्वर्ण पदक की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें ललित कला विभाग में एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत) और एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88 प्रतिशत), एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना(86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की छात्रा दीपीका (89.62 प्रतिशत), अंक प्राप्त किया।

इन सभी विद्यार्थियांे को 15 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होने वाले 34 वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त श्रीराम कॉलेज के अलग-अलग संकाय के 19 विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज किया है।

विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को दिया अपनी सफलता का श्रेय

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शौक्षिक संसाधन एवं सुविधाओं के साथ-साथ लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। ग्रामीण परिवेश एवं सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास करने वाले परिवार से संबद्ध एमएससी (बायोटैक) की यूनिवर्सिटी टॉपर जाहनवी दहीया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महाविद्यालय की लाइब्रेरी में विषय से संबंधित विश्व के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव हो पाई है।

उसने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षे़़त्र में अपना करियर बनाना चाहती है। एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी ) की विश्वविद्यालय टॉपर वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया। वहीं पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दिव्या रघुवंशी ने विभाग द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया।

डा0 अशोक कुमार ने दी बधाई

इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने 15 दिसम्बर को होने वाले प्रस्तावित 34वंे दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक के लिए अलग-अलग संकाय से चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल जी से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णीम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रहे है।

उन्होंने कहा विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता का आशीर्वाद एवं सहयोग तो महत्वपूर्ण रहा ही है साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ की जाने वाली कड़ी मेहनत एवं मार्गदर्शन भी बहुमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होता है।

डा0 प्रेरणा मित्तल ने व्यक्त किया हर्ष

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज (SRGC) की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षे़़त्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर श्रीराम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : SRGC: श्रीराम कॉलेज में ‘‘भारत में किशोर न्याय एवं बाल कानून‘‘ विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन

बायोसांइस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी ने कहा कि बायोसांइस विभाग पिछले कई वर्षो से निरंतर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जो हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके लिए विद्यार्थी एवं प्रवक्ता बधाई के पात्र हैं।

खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *