संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
IPL 2024 MI vs SRHI इन दोनो के बीच 27 मार्च को मैच था। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेला गया SRH और MI के मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। अभी तक कोई ऐसा आईपीएल का टीम नहीं है जो इतना जादा रन मार लाया हो। IPL मैच का अभी तक के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही रही खराब
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की शुरुआत ही खराब हुई है। आपको बता दें कि लगता दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतने के बाद उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया । उनका गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 277 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 246 रन रहा ।

हैदराबाद की टीम ने किया तबातोर बल्लेबाजी
हालांकि पहले तो मयंक अग्रवाल ने तो 11 रन बनाकर आउट हो गए। जब मयंक अग्रवाल आउट हुए तो ऐसा लगा कि हैदराबाद का जादा रन नहीं बन पाएगा। लेकिन बाद में बल्लेबाज ने गदर मचा दिया । हैदराबाद के दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने तूफानी खेल दिखाया और 24 गेंद में 62 रन बनाए। बात करे अभिषेक शर्मा की तो वह भी पीछे नहीं रहे। अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए। उन्होंने 16 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली । वह 23 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेले। उसके बाद वह आउट हो गए। मामला तो यही नहीं रुका और इस बार हेनरिक क्लासेन के बल्ले से धमाका हुआ। क्लासेन ने तूफानी पारी खेलते हुए । अपने बले से 34 गेंद में नाबाद 80 रनों की पारी खेली । क्लासेन ने तो मैच के लास्ट तक रन बनाई। उनके अलावा मार्करम पीछे नही हटे उन्होंने ने भी अपने बल्ले से 28 गेंद में ही 42 के पारी खेली। इनकी भी पड़ी धमाके दार रही । हैदराबाद अपने टीम की सहयोग से 277 रनों के बड़े स्कोर मुंबई के सामने खड़ा कर दिया। यहाँ से मुंबई के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल था।
रोहित शर्मा और इशान किशन की शुरुआत
आपको बता दें कि रोहित और इशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी। इशान ने तबातोर बल्लेबाजी करते हुए । अपने बल्ले से 13 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली । बात करे रोहित शर्मा की तो रोहित ने अपने बल्ले से 12 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए । उन्होंने अपने बल्ले से 34 गेंदों में 34 रन बनाए । तिलक वर्मा के साथ देने वाले नमन धीर ने तो 30 रन बनाकर आउट हो गए।

आपको बता दें कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी बैटिंग की और टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। हार्दिक ने 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए । टीम डेविड ने अंत में 22 गेंदों में 42 रन की पारी खेली लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को लगातार यह दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल मैच में सबसे जादा रन करने का रिकॉर्ड बनाई थी । लेकिन हैदरबाद ने कल के मैच में बेस्ट स्कोर बनाते हुए आरसीबी (263) का रिकॉर्ड तोड़ दिया । मुंबई इंडियंस के तरफ से 20 छक्के लगे। वही हैदराबाद की तरफ से कुल 18 छक्के लगे ।