टीचर्स सेल्फ केअर टीम, मुज़फ़्फ़र नगर के तत्वाधान में आज श्री राम पॉलीटेक्निक में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवम शिक्षिकाओं को लगातार दिवंगत शिक्षक परिवारों के निरंतर सहयोग करने पर उन्हें सम्मानित किया और और ट्राफी एवम सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
इस शिक्षक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सहारनपुर मंडल के ए०डी० बेसिक श्री योगराज सिंह ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष भाग लिया, इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के लगभग 30,000 शिक्षकों और खास तौर से tsct के संस्थापक विवेकानंद ने मात्र 100-100 रुपये से करोड़ों रुपये की मदद करके जो कीर्तिमान स्थापित किया है वो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखने योग्य है। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस संस्था का सदस्य बनने की अपील की।
मुख्य अतिथि विवेकानंद ने की सराहना
मुख्य अतिथि विवेकानंद ने कहा कि मुज़फ़्फ़र नगर की टीम और सभी शिक्षकों का मैं आभार प्रकट करता हूँ कि इन्होंने प्रदेश में जितने कार्यक्रम हुए उन सभी में सबसे अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला टीम के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता डॉ० फर्रुख हसन का आभार प्रकट किया और साथ ही उनको tsct रत्न से सम्मानित भी किया। इसके अलावा ज़िला बिजनोर के नीरज वर्मा और नवाब आलम को भी टी०एस०सी०टी० रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि TSCT का कारवां अब रुकने वाला नहीं है।
अगर आपका स्नेह और सहयोग इसी तरह बढ़ता रहा तो TSCT इस सहयोग को 50 लाख रुपये तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संस्था ने 89 परिवारों का लगभग 16 करोड़ रुपये का सहयोग किया है जो कोविड के दौर से अभी तक इस दुनिया से जा चुके हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश की ही नहीं बल्कि भारत की ये ऐसी मात्र संस्था है जिसने पूरी पारदर्शिता के तहत शिक्षक साथियों के परिवारों का डायरेक्ट उनके खातों में 100-100 रुपये से सहयोग करके 20 लाख से 25 लाख रुपये तक की राशि पीड़ित परिवारों को देकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रांतीय सह-संयोजक ने किया आभार प्रकट
प्रांतीय सह-संयोजक महेन्द्र वर्मा, सुधीश पांडेय, संजीव रजक ने भी ज़िला टीम का आभार प्रकट किया। उन्हें ज़िले की टीम की तरफ से सम्मान प्रतीक और माल्यर्पण करके स्वागत किया गया। प्रांतीय प्रवक्ता डॉ० फर्रुख हसन के कुशल नेतृत्व और जिला टीम के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह ऐतिहासिक रहा। प्रोग्राम की अध्यक्षता श्री योगराज सिंह (ए०डी० बेसिक) और सफल संचालन ए. रहमान (कलीम त्यागी) और श्रीमती पंखुडी गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान ज़िले के 2 दिवंगत शिक्षक जिसमे श्रीमती मेराज ज़िया और श्री मनोज गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर इन दोनों शिक्षकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। जिनका क्रमशः लगभग 19 लाख और 22 लाख रुपये का सहयोग किया गया उन्होंने tsct टीम का आभार प्रकट किया। उनके बच्चों की पढ़ाई बीच में कहीं बाधित न हों इसके लिए विवेकानंद जी ने उनके पढ़ाई के पूरे खर्च उठाने का एलान भी किया।
इस अवसर पर प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जिला संयोजक भारत कुमार, प्रवक्ता सय्यद खालिद, मो० नदीम, वकील अहमद, रवि देशवाल, मुकेश चंद्र, अल्ताफ उर रहमान, दीपक शर्मा, जसविंदर सिंह का खास योगदान रहा।
दुसरे ज़िलों से आये हुए टीम के पदाधिकारियों एवम सदस्यों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रईसुद्दीन राणा, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव बालियान, महामंत्री इंदु भूषण, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष वंदना बालियान आदि शिक्षक नेताओं का भी सम्मानित किया गया