Tejasswi Prakash

Tejasswi Prakash: बिग्ग बॉस 15 की विजेता और टीवी सीरियल “नागिन” से अपनी पहचान बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश की मराठी फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ हाल ही में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को लेकर तेजस्वी बहुत एक्टिव नज़र आईं और उन्होंने हर जगह फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। तेजस्वी की फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई लेकिन उससे पहले तेजस्वी अपने खूबसूरत अंदाज़ में फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुँची। ‘मन कस्तूरी रे’ तेजस्वी की पहली मराठी फिल्म है जिससे वो फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। बिग बॉस जीतने के बाद से ही तेजस्वी अपने खूबसूरत अंदाज़ और जादुई अदाओ से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं।

तेजस्वी की फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई जिसके दौरान तेजस्वी अपने माता-पिता के साथ पहुंची। वह अपने परिपूर्ण स्टाइल के लिए तो मशहूर हैं ही लेकिन उनका दिल भी बहुत बड़ा है। इसका सबूत हमें उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग पर ही देखने को मिल गया जब गाडी से उतरते ही तेजस्वी को बच्चो ने घेर लिया और तेजस्वी ने बहुत ही प्यार से उनके साथ सेल्फी ली और एक मुस्कान के साथ सभी बच्चो को खुश कर दिया। तेजस्वी बिलकुल अपने नाम पर ही गई हैं। स्क्रीनिंग के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस दौरान वह सिंपल डेनिम को – ऑर्ड ऑउटफिट में नज़र आई जिसको उन्होंने पीले क्रॉप टॉप के ऊपर पहना हुआ था।

तेजस्वी की फिल्म स्क्रीनिंग पर उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा अपने पिता जी के साथ पहुँचे। करण और तेजस्वी बिग बॉस के बाद से ही रिलेशनशिप में हैं और करण के पिता ने भी तेजस्वी को अपनी बहु के रूप में स्वीकार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *