संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम इस सीजन एक बार फिर से संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच में से चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन बाकी खिलाड़ियों का साधारण प्रदर्शन टीम को डुबोने का काम कर रहे हैं।

मैक्सवेल-ग्रीन रहे फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी की टीम ने ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। जिसके लिए आरसीबी को 17 करोड़ रुपये देने पड़े थे। लेकिन कैमरून ग्रीन अब तक टीम के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हुए हैं।

यश दयाल को मिले इतने रुपये

आईपीएल मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने तेज गेंदबाज यश दयाल को भी अपने साथ जोड़ा था। यश दयाल को मिनी ऑक्शन में 5 करोड रुपये देकर खरीदा गया था।

यश दयाल का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में शामिल होने के बाद भी कुछ खास नहीं रहा है। यश दयाल ने एक इंटरव्यू में कुछ बातों का जिक्र किया। दयाल ने बताया कि उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे जो अब रिटायर हो चुके हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं।

इस खिलाड़ी का रिंकू सिंह से है दोस्ती
यश दयाल ने कहा कि मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं एक अच्छा क्रिकेटर बनू। हमेशा से मेरे लिए एक ही आदर्श जहीर खान थे। मैं ट्रायल देने जाता था लेकिन सेलेक्ट नहीं होता था। तो इससे मैं डिप्रेश हो गया था। जब मैं यूपी की टीम में आया तो रिंकू सिंह का डेब्यू पहले से ही हो चुका था हम दोनों अच्छे दोस्त ही नहीं भाई की तरह हैं।

मां का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल
यश ने बताया कि जब रिंकू सिंह ने उनके ओवर में पांच छक्के जड़े थे तो उससे उनका परिवार काफी आहत हुआ था। यश दयाल ने कहा कि मेरी मां बहुत भावुक हैं। उसके बाद उन्होंने कई दिनों तक खाना नहीं खाया। वह लगातार रोती रही, रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया था। एक-दो दिन बाद रिंकू का मैसेज आया कि भाई कैसा है और कैसा चल रहा है। मैंने कहा भाई ठीक है सब। मैं और तुम दोस्त हैं, तुम अपनी टीम के लिए अच्छा सोचोगे। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा सोचूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *