संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
चोर तो आपने बहुत देखे होंगे, मगर इन चोरों की करतूत देख कर आप भी हस परेंगे। यह घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चोरी की घटना का अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोरों ने घर से कुछ नकदी पैसे पर हाथ साफ करने के बाद एक मैसेज भी छोड़ा। चोरों ने अलमीरा व ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए। चोरों की इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के घर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। इसके बाद कमरे की अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखकर अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। चोरों ने स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला। माफ करना चोरी के लिए।.घर से 60 हजार नकद और चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हैं। प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बच्चे शहर से बाहर नौकरी करते हैं। घर पर पति-पत्नी रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके दोनों बेटे घर आए और पहाड़ घूमने की इच्छा जताई। इस पर प्रकाश पूरे परिवार समेत 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ चले गए।

13 अप्रैल की सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढ़ू को घर भेजा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा हुआ था। साढू की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे। चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी और ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना। माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी गई है। पुलिस को बताया गया है कि चोर घर से 60 हजार रुपये और चांदी के आभूषण लेकर फरार हैं। चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर ले गए।