संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
हर वक्ति चाहता है कि अपना खुद का एक आशियाना मकान हो या कहे कि एक सपना होता है। लेकिन इस मंहगाई के जमाने में हर किसी के बस के बात नहीं होता है कि ना ही उसका खाब पूरा होता है। ये बहुत ही मुस्कील होता है।
बात करे आज के जानने के अनुसार किराया कि तो दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि लोग कमाई और जॉब के सिलसीले में अक्सर अपने घर से बाहर जाते हैं और जगह के अनुसार घर किराये से लेते हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है, वायरल
ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला घर दिखाती हुई नज़र आ रही है। लोग वीडियो देख घर की तुलना माचिस की डिब्बी के साथ कर रहें हैं। वहीं इसका किराया सुन आपको बड़ी हैरानी होगी।
घर का किराया लाखों में
दरअसल सेंट्रल लंदन में एक घर है जिसका साइज काफी छोटा है। रुम में एंटर करते ही राइट साइट में बेड रुम है, जिसमें एक व्यक्ति के लिए बेड लगा हुआ है। छोटा सा अलमारी है साथ में लगा हुआ, स्टर्डी टेबल है। रुम की दिवार पर टीवी भी लगा हुआ है।
एंटर गेट के पीछे वोश रुम है, जहां बीच में एक परदा लगा है। परदे के एक साइट कर्म्मोड है और दुसरे साइट छोटा सा बाथ टब और वेशिंग है। जिसका किराया महीने का 1850 पाउण्ड यानि भारतीय पैसे का करीब 2 लाख रुपये है। मीडिया रिपॉट के मुताबिक, इस घर का किराया 2 लाख है, तो इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ो में हो सकती है।
माचिस की डिब्बी से किया तुलना
इस घर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर instablog9ja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो बनाने वाली महिला इस घर को दिखाने के दौरान हंसने लगती है। लोग इस वीडियो को देख घर की तुलना माचिस की डिब्बी के साथ कर रहें हैं।
वीडियो को मिला खूब लाइक
इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। लोग इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।