परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
TIGER 3: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दोनों की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है तहलका मचा देती है। एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों एक साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ के साथ कम बैक कर रहे हैं। इस फिल्म से पहले इन दोनों की जोड़ी 4 साल पहले 2019 में फिल्म ‘भारत’ में एक साथ देखी गई थी। अब फिर से इन दोनों की जोड़ी ‘टाइगर 3’ मे बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है। इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही सलमान के फैंस की धड़कने बढ़ा दी है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का इनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का पहला न्यू सॉन्ग जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है, इस सॉन्ग का नाम ‘लेके प्रभु का नाम’ से टीजर आया है।
TIGER 3: सॉन्ग से पहले टीज़र हुआ रिलीज
TIGER 3: सलमान खान की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की फ्रेंचाइजी का अब तीसरा पार्ट ‘टाइगर 3’ आने वाला है। इस फिल्म के पहले सॉन्ग का टीचर सोशल मीडिया पर आ चुका है, और सलमान खान के फैंस इस फिल्म के टीचर को देखकर सॉन्ग देखने के लिए बेकाबू है। और फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस सॉन्ग में सलमान खान और कैटरीना कैफ जमकर का डांस कर रहे हैं। यह सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होगा, इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने गाया है। रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच में विवाद चल रहा था। लेकिन इन सॉन्ग से लग रहा है कि दोनों के बीच में सुलह हो गई है, सलमान खान की ये फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: एक्ट्रेस को फिल्मी पुरस्कारों से नवाजा गया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।