संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

हिंदी जगत के एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आज यानी 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज से पहले एक्टरों ने मूवी के प्रमोशन के लिए जी तोड़ मेहनत की थी।

अक्षय और टाइगर की फिल्म

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कर्ली टेल्स में पहुंचे थे जहां दोनों एक्टरों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में कई तरह के खुलासे किए हैं।

‘मैं बचपन में सबको काट लेता था’

कर्ली टेल्स शो की होस्ट काम्या जानी ने जब फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ से पूछा कि उनका नाम टाइगर किसने और क्यों रखा तो एक्टर ने बड़ा ही हैरान करने वाला जवाब दिया। टाइगर श्रॉफ ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं बचपन में सबको काट लेता था। सब मुझसे डरते थे।

मुझे लोगों पर गुस्सा आता था’

टाइगर श्रॉफ की बात सुन वहां मौजूद अक्षय कुमार भी जोर जोर से हंसने लगे और सब लोगों को ये मजाक लगने लगा। लेकिन टाइगर श्रॉफ ने कहा कि ये सब सच है। वह सही में लोगों को काट लेते थे। टाइगर ने कहा- जो लोग मुझे पसंद नहीं आते थे या फिर मेरे साथ मेरे मना करने के बावजूद मजाक करते थे, मैं उन्हें काट लेता था। मुझे उन पर गुस्सा आता था।

पापा जैकी श्रॉफ ने बदल दिया था नाम

टाइगर श्रॉफ ने आगे कहा- मेरे इस काटने की आदत को देखते हुए ही मेरे पापा जैकी श्रॉफ ने मेरा नाम जयहेमंत श्रॉफ से बदलकर टाइगर रख दिया था। इसके बाद सभी लोग मुझे टाइगर बुलाने लगे थे। ऐसे में फिल्मों में आने के बाद भी मेरा नाम टाइगर श्रॉफ ही रहा और मुझे भी यही अच्छा लगता है।

sunday brunch with akshay kumar & tiger shroff X kamiya jani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *